बुलंदशहर, छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित स्याना क्षेत्र में एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती ने एक दिन के अंतराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्याना क्षेत्र के सहानपुर गांव में रहने वाले मुस्लिम समुदाय की 18 साल की एक युवती ने पिछली तीन नवंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि इसी गांव के रहने वाले दूसरे समुदाय के 22 वर्षीय एक युवक ने चार नवंबर को दोपहर करीब एक बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
स्याना थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि पूर्व में युवती के परिजनों ने युवक पर युवती को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में युवक को गिरफ्तार भी किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)