उत्तर प्रदेश: कर्ज माफी की अफवाह पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं महिलाएं, पुलिस ने समझाकर वापस भेजा

उत्तर प्रदेश: कर्ज माफी की अफवाह पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं महिलाएं, पुलिस ने समझाकर वापस भेजा

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 07:30 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) गोरखपुर में एक अफवाह फैल गई कि एक आवेदन पत्र जमा करने से महिलाओं का कर्ज माफ हो जाएगा जिसके बाद काफी संख्या में महिलाएं गोरखनाथ मंदिर में इकट्ठा हो गईं।

कैंपियरगंज, भटहट, संत कबीर नगर और महाराजगंज समेत कई इलाकों से 100 से अधिक महिलाएं सोमवार को इस उम्मीद में मंदिर पहुंचीं कि उनका कर्ज माफ हो जाएगा। इन महिलाओं ने सूक्ष्म वित्तीय कंपनी से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के जरिए से कर्ज लिया हुआ था।

महिलाओं के मुताबिक, उनके गांवों में यह अफवाह फैल गई थी कि मंदिर में आवेदन पत्र जमा करने से उनका 10,000 से 30,000 रुपये तक का कर्ज माफ हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर हैं।

पुलिस अधिकारियों ने लाउडस्पीकर पर बार-बार घोषणा की कि कर्ज माफी की कोई योजना नहीं है और यह खबर महज अफवाह है।

गोरखनाथ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कुछ बदमाशों ने गलत सूचना फैलाई है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

सिंह ने कहा, ‘‘हमने वित्तीय कंपनी के अधिकारियों से बात की और उसके बाद ही महिलाएं जाने के लिए राजी हुईं।’’

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने पुष्टि की कि कोई कर्ज माफी योजना लागू नहीं है और आश्वासन दिया कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी