उत्तर प्रदेश : ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी बस को टक्कर मारी, महिला की मौत-बच्‍ची घायल

उत्तर प्रदेश : ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी बस को टक्कर मारी, महिला की मौत-बच्‍ची घायल

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 04:58 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 04:58 PM IST

कौशांबी, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार तड़के एक ट्रक ने प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गयी और 12 वर्षीय एक लड़की घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना कोखराज थाना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर हुई।

कोखराज थाना प्रभारी (एसएचओ) निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया कि राजस्थान के श्री गंगानगर से 40 श्रद्धालुओं को लेकर एक वॉल्वो बस राष्‍ट्रीय राजमार्ग-दो जीटी रोड पर प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित सरदारपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली अल्का (40) की मौके पर ही मौत हो गयी और 12 वर्षीय एक लड़की संध्या घायल हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, संध्या भी राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ स्थित सरदारपुर की ही रहने वाली है।

अधिकारी ने बताया कि घायल लड़की को इलाज के लिए कौशांबी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इंद्रदेव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भैरो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सवारिया थाना पंडेर का रहने वाला है और उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र