भदोही, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही में एक युवती को उसकी शादी से एक महीने पहले उसके पड़ोसी युवक द्वारा अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती की मां की तहरीर पर रविवार को सुलेमान नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि युवती की शादी 26 फरवरी को होनी है और शनिवार शाम जब सभी परिजन शादी का सामान लेने के लिए बाजार निकले थे, तभी पड़ोस में रहने वाला सुलेमान घर में घुसकर उसकी बेटी को अगवा कर ले गया।
सूत्रों ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
भाषा
सं. सलीम पारुल
पारुल