संत कबीरनगर, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिला मुख्यालय के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवती ने कथित तौर पर कमरे की छत से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजित चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि पिपरा हसनपुर गांव में एक रिश्तेदार के घर आई ममता नामक युवती का शव पंखे से लटकता मिला है।
चौहान के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि मृतका बस्ती जिले के मुंडेरवा गांव की रहने वाली थी और दो दिन पहले खलीलाबाद में अपने रिश्तेदार के घर आई थी।
चौहान ने युवती के परिजनों के हवाले से बताया कि वह अवसाद में थी, जिसके चलते उसने यह कठोर कदम उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? यह जानने को…
1 hour ago