उत्तर प्रदेश: पति की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पति की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पति की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
Modified Date: April 6, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: April 6, 2025 6:50 pm IST

बिजनौर, छह अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गयी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि, “रेलवे कर्मचारी दीपक (30) चार अप्रैल को नजीबाबाद के आदर्शनगर में अपने किराए के घर में मृत पाये गये। उनकी पत्नी शिवानी ने अपने देवर पीयूष को फोन कर बताया कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब तक पीयूष अस्पताल पहुंचा, तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने संदेह जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि दीपक की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई थी। इस खुलासे के बाद हमने शिवानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।”

वाजपेयी ने दीपक की मौत के सिलसिले में शिवानी से पूछताछ किये जाने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि दीपक और शिवानी ने करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और उनकी छह महीने की एक बेटी भी है।

अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में