उप्र: घर में विस्फोटक पदार्थ फेंके जाने के बाद ग्राम प्रधान की पत्नी घायल

उप्र: घर में विस्फोटक पदार्थ फेंके जाने के बाद ग्राम प्रधान की पत्नी घायल

  •  
  • Publish Date - June 4, 2023 / 09:55 PM IST,
    Updated On - June 4, 2023 / 09:55 PM IST

भदोही (उप्र), चार जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में वीरापुर गांव के प्रधान के घर एक विस्फोटक पदार्थ फेंके जाने के बाद उनकी पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

ग्राम प्रधान ने दावा किया कि उनके घर एक देशी बम फेंका गया, जबकि पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक पदार्थ एक पटाखा था।

पुलिस के अनुसार, शनिवार रात जब इन्साफ अली और उनकी पत्नी सूफ़िया बेगम (48) घर के आंगन में सो रहे थे, तभी उन पर (सूफ़िया पर) कोई चीज गिरी और उसमें विस्फोट हुआ।

पुलिस की एक टीम रात में ही मौके पर पहुंची और सूफ़िया को अस्पताल ले गई।

दुर्गागंज थाना प्रभारी विनोद दूबे ने रविवार को बताया कि शनिवार मध्य रात्रि किसी व्यक्ति ने एक पटाखा फेंका था, जो सूफ़िया बेगम पर गिरा और एक उसमें धमाका हुआ, जिससे प्रधान की पत्नी के हाथों और पैरों में चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की रही है।

भाषा सं आनन्द दिलीप सुभाष

सुभाष