उत्तर प्रदेश: तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में फूफा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में फूफा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में फूफा गिरफ्तार
Modified Date: March 29, 2025 / 06:53 am IST
Published Date: January 26, 2025 10:50 am IST

एटा, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तीन वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के लिए उसके फूफा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया था।

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उनकी तीन साल की बेटी को चॉकलेट दिलाने के बहाने उसका फूफा घर से बाहर ले गया था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब बच्ची घर लौटी तो उसने अपनी मां को कुछ गलत होने की जानकारी दी।

बच्ची की मां ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ आरोपी फूफा हीरा लाल (40) ने दुष्कर्म किया है।

कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सिंह ने बताया कि बच्ची की चिकित्सीय जांच कराई गयी और आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।