उप्र : पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद

उप्र : पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 10:55 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 10:55 PM IST

भदोही (उप्र), चार सितंबर (भाषा) भदोही में एक पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में अदालत ने दो सगे भाइयों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश सुबोध सिंह की अदालत ने हत्या के दोषी शिवशंकर प्रजापति (39) और दयाशंकर प्रजापति (44) को आजीवन कारावास के साथ प्रत्येक पर 32-32 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

भदोही पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना भदोही कोतवाली के बहुरिया गांव में 22 जनवरी 2020 की सुबह नौ बजे उस वक्त हुई थी जब महावीर प्रजापति (53) अपने खेत से काम कर घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि घर से सौ मीटर पहले दयाशंकर और शिवशंकर ने पुरानी रंजिश में डंडे से पीट-पीट कर महावीर को मार डाला।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक