आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के पंजीकरण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे: ब्रजेश पाठक |

आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के पंजीकरण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे: ब्रजेश पाठक

आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों के पंजीकरण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे: ब्रजेश पाठक

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 07:32 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 7:32 pm IST

लखनऊ, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा अस्पताल उत्तर प्रदेश में सूचीबद्ध हैं जिसमें सरकारी व निजी अस्पताल दोनों शामिल हैं।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस योजना के तहत पात्र मरीजों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि पाठक ने अधिक से अधिक पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 5834 अस्पताल में आयुष्मान योजना संचालित हो रही है।

पाठक ने बताया कि योजनान्तर्गत 2949 सरकारी व 2885 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक कुल 7.43 करोड़ लक्षित लाभार्थियों में से 5.13 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

उनके मुताबिक, इस योजना के तहत पात्र परिवारों को खोज कर ‘गोल्डन कार्ड’ बनाया जा रहा है तथा लगभग 92 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का ‘गोल्डन कार्ड’ बन चुका है।

पाठक ने कहा कि प्रदेश में 10 दिसंबर 2024 तक 53.93 लाख पात्र मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है तथा इन मरीजों के इलाज पर 8483 करोड़ रुपये खर्च हुए।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों की मदद व क्लेम सम्बंधी कार्यों के निस्तारण के लिए ‘बेनिफिशियरी फैसिलिटेशन एजेंसी’ (बीएफए) को चयनित किया गया है तथा संस्था के माध्यम से आयुष्मान मित्रों की तैनाती की गई है, जो पात्र मरीजों की मदद कर रहे हैं।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers