बागपत, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे’ पर रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की टक्कर में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खेकड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि हादसा बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे’ पर रविवार तड़के करीब पांच बजे हुआ है।
मृतक के परिजन के मुताबिक, तेज रफतार ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हापुड़ निवासी नन्हे (35) , राजा (37) और गाजियाबाद निवासी अकील (39) के रूप में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र