उत्तर प्रदेश: जालौन में कार के पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत |

उत्तर प्रदेश: जालौन में कार के पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: जालौन में कार के पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 04:07 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 4:07 pm IST

जालौन (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) जालौन में एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आधी रात के करीब चुर्खी-उरई मार्ग पर सजाकर खेड़ा के पास हुआ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (कालपी) अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह (25), विनय (26), राघव (18), रिशु (28), हरिओम (25) और धीरेंद्र (22) कानपुर देहात के राजपुर से जालौन जिले के उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘जब वे सजाकर खेड़ा के पास तीखे मोड़ पर पहुंचे तो उनके वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद वाहन गहरे गड्ढे में गिर गया।’’

इस बीच, चीख-पुकार सुनकर एक अज्ञात वाहन में सवार कुछ लोग मदद के लिए रुके और घटना की सूचना चुर्खी थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों ने लक्ष्मण सिंह, विनय और राघव को मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि अन्य तीन की हालत गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।

भाषा सं जफर नरेश खारी

खारी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers