उप्र : टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

उप्र : टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 11:41 AM IST

बलिया (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में छठी कक्षा एक छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने के लिए पीटने पर शिक्षक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

चितबड़ागांव थाना के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जय प्रकाश नगर गांव के अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर बुधवार को नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक जितेंद्र राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उनका बेटा श्लोक गुप्ता नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी, चितबड़ागांव में कक्षा छह का छात्र है। शिक्षक जितेंद्र राय ने विद्यालय में टोपी पहन कर आने को लेकर श्लोक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसकी पिटाई की।

जब अनिल गुप्ता 21 दिसंबर को फीस जमा करने विद्यालय गये और प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत की तो नाराज होकर शिक्षक जितेंद्र राय ने छात्र श्लोक को फिर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

अनिल गुप्ता का आरोप है कि शिक्षक के पीटने से छात्र को काफी चोट आई है।

भाषा सं राजेंद्र

मनीषा

मनीषा