उत्तर प्रदेश : बलिया में पिता की हत्या के प्रयास के एक मामले में बेटे को 10 वर्ष कारावास

उत्तर प्रदेश : बलिया में पिता की हत्या के प्रयास के एक मामले में बेटे को 10 वर्ष कारावास

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 12:19 PM IST

बलिया (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) बलिया की एक स्थानीय अदालत ने पिता की हत्या के प्रयास के दो साल पुराने मामले में बेटे को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।

अभियोजन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अभियोजन विभाग के प्रभारी संयुक्त निदेशक पी.एन. स्वामी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला जज अमित पाल सिंह की अदालत ने बृहस्पतिवार को सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद सुनील तिवारी को दोषी ठहराया और दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

घटना के संदर्भ में स्वामी ने बताया कि जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टीका देवरी गांव की निर्मला तिवारी ने शिकायत दी कि एक नवंबर 2022 को जब उनके ससुर बलिराम तिवारी खेत गए थे तो वहां उनके देवर सुनील तिवारी ने अपने पिता को अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उनके गले पर प्रहार किया जिससे बलिराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

अभियोजन अधिकारी के अनुसार इस मामले में सुनील के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने विवेचना के उपरांत अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया और बृहस्पतिवार को अदालत ने सुनवाई पूरी कर सजा सुनाई।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी