उप्र : शादी तय करने को लेकर हुई बहस के बाद बेटे ने पिता की हत्या की

उप्र : शादी तय करने को लेकर हुई बहस के बाद बेटे ने पिता की हत्या की

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 08:03 PM IST

गोरखपुर, 26 सितंबर (भाषा) गोरखपुर के पिपराइच इलाके में एक व्यक्ति ने शादी को लेकर हुई तीखी बहस के बाद अपने पिता की कथित तौर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि बुधवार देर रात को घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि देर रात को यह बहस तब शुरू हुई जब कन्हैया तिवारी ने पिता सत्यप्रकाश तिवारी से अपनी शादी तय करने पर जोर दिया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘गुस्से में आकर कन्हैया ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। जब उसके पिता ने उसे रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, तो स्थिति बिगड़ गई और कन्हैया ने कथित तौर पर ईंट से पिता के सिर और चेहरे पर कई बार वार किया।’’

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।’’

भाषा सं जफर शफीक

शफीक