शाहजहांपुर, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली इलाके में शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से जा रहे एक सिपाही की चीनी मांझे से गर्दन कट जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कोतवाली अजीजगंज में सड़क पर मोटरसाइकिल से जा रहे सिपाही शाहरुख खान (28) की गर्दन में चीनी मांझा उलझ गया और जिसके चलते उसकी गर्दन कट गयी। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सिपाही शाहरुख खान पुलिस लाइन में तैनात था और अमरोहा के बल्दाना हीरा सिंह गांव का रहने वाला था।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सागर ने बताया कि चीनी मांझे पर प्रतिबंध के बाद भी चोरी छिपे मांझा की बिक्री की जा रही है। इसके लिए उन्होंने एक टीम बनाई है और चोरी छिपे चीनी मांझा बेचने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी ने कहा कि पुलिस ने मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत