बरेली, 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह (57) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
इज्जतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महानगर निवासी सुनील कुमार सिंह बारादरी इलाके में किराए के एक मकान में रहते थे।
उन्होंने बताया कि सिंह के दो बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा रिक्की नोएडा में नौकरी करता है और छोटा बेटा सिद्धांत बरेली में ही महानगर कॉलोनी में रहता है।
अधिकारी ने बताया कि सिंह होली पर छोटे बेटे सिद्धांत के घर आये हुए थे, जहां उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान यह घटना हुई लेकिन बाद में पता चला कि सुनील कुमार अचानक जमीन पर गिर गए और उनके मुंह से खून निकलने लगा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला लेकिन हत्या की आशंका को देखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र