उत्तर प्रदेश: जिला अस्पताल में कैदी की मौत, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश: जिला अस्पताल में कैदी की मौत, जांच के आदेश
पीलीभीत, 29 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सजायाफ्ता एक कैदी की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी जिला कारागार में बंद था।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतक की पहचान राजू उर्फ अब्दुल्ला (47) के रूप में हुई है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। अधिकारी ने बताया कि राजू को मार्च 2023 में दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई गयी थी तथा उस पर 67,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
मामला 2014 में बिलसंडा थाने में दर्ज किया गया था। जेल अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया, “28 मार्च को पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे राजू बेहोश हो गया, उसे सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी। उसे तुरंत जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।”
पुलिस ने जेल प्रशासन के प्रोटोकॉल के अनुसार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



