उत्तर प्रदेश: विद्युत भार वृद्धि की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश: विद्युत भार वृद्धि की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश: विद्युत भार वृद्धि की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन
Modified Date: April 25, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: April 25, 2025 6:38 pm IST

लखनऊ, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत भार वृद्धि (लोड बढ़ाने) की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की।

बयान में बताया गया कि यह नई प्रणाली एक मई से शुरू होगी, जिसके लिए एक नया पोर्टल तैयार किया गया है और इसे जल्द ही कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा।

 ⁠

बयान के मुताबिक, अब विद्युत भार को बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को विभागीय काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि वह वेबसाइट पर उपलब्ध लोड परिवर्तन अनुरोध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

बयान में बताया गया कि इसके लिए जरूरी दस्तावेज जैसे बंध पत्र, विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र, अनुबंध पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

बयान के मुताबिक, लोड वृद्धि के लिए ‘प्रोसेसिंग’ शुल्क और अतिरिक्त प्रतिभूति राशि का भुगतान भी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही करना होगा।

गोयल ने बताया कि इस कदम से उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी व समयबद्ध, पारदर्शी और सरल सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में