उत्तर प्रदेश: दो अधिकारियों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश: दो अधिकारियों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 2, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - November 2, 2024 / 07:45 PM IST

बहराइच, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे के बाद दो अधिकारियों की कथित तौर पर पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दीपावली के दिन ‘रोडरेज’ की एक घटना में दो अधिकारियों की सड़क पर पिटाई के आरोप में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिकेश सिंह को शनिवार को निलंबित कर दिया।

सड़क हादसे का वीडियो बृहस्पतिवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

शुक्ला ने मीडिया प्रकोष्ठ के माध्यम से शनिवार को जारी एक बयान में बताया, “तिकोनी बाग चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह द्वारा दो युवकों के साथ असभ्य व्यवहार करने का वीडियो कई सोशल मीडिय मंचों पर प्रसारित हो रहा है, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। ”

पुलिस के अनुसार, बशीरगंज के रहने वाले 32 वर्षीय लव गुप्ता अयोध्या हवाई अड्डे पर प्रबंधक (सिविल) तथा कुश गुप्ता बहराइच की आर्यावर्त बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं।

बयान के मुताबिक, पीड़ितों के पिता प्रकाश गुप्ता ने शनिवार को अपनी शिकायत में बताया कि दीपावली के दिन बृहस्पतिवार को उनके दोनों पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर बशीरगंज चौराहे से निकल रहे थे कि तभी उनकी बाइक उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह की कार से टकरा गयी।

बयान में बताया गया कि बाइक टकराने के बाद लव और कुश गिर गये तथा उन्हें चोट भी आई।

बयान के मुताबिक, दोनों भाइयों ने चौकी प्रभारी के गलत ढंग से गाड़ी चलाने पर आपत्ति जताई, जिस पर नाराज हरिकेश ने एक सिपाही के साथ मिलकर दोनों भाइयों के साथ गाली गलौज की और उनकी लात घूंसों से दोनों भाइयों की पिटाई कर दी।

बयान में बताया गया कि वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।

बयान के मुताबिक, पिता ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को जानकारी देने के साथ कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र