उत्तर प्रदेश : पुलिस जांच में झूठा निकला राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का दावा

उत्तर प्रदेश : पुलिस जांच में झूठा निकला राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का दावा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 07:34 PM IST

शाहजहांपुर, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले मे गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ने तथा प्रधानाध्यापक को पीटने के मामले की जांच में पुलिस ने ध्वज के अपमान का दावा झूठा पाया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बंडा थाना के ब्राहिमपुर झाझरिया गांव के सरकारी जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक अजरा बानो ने दो अक्टूबर को पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि गांव के रहने वाले तौसीफ, आसिफ तथा रूपराम ने विद्यालय में घुसकर उसकी पिटाई की तथा राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन रजिस्टर को भी फाड़ दिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच में जुटी पुलिस ने झगड़े के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के दावे को झूठा पाया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना बंडा में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को ग्रामीणों तथा छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा विद्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के बयान दर्ज किये।

उन्होंने बताया कि बयान में यह सामने आया कि आरोपी तौसीफ घटना के एक दिन पहले स्कूल गया और अपनी भतीजी के साथ दो-तीन छात्राओं को ले जाने को कहा जिस पर प्रधानाध्यापक बानो ने मना कर दिया।

राजेश ने जांच अधिकारी के हवाले से बताया कि प्रधानाध्यापक अजरा बानो के साथ आरोपियों ने मारपीट की जबकि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने की बात जांच में झूठी पाई गई।

अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र