उत्तर प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के मामले में पुलिस ने अजय राय को नोटिस जारी किया

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के मामले में पुलिस ने अजय राय को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 04:05 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 04:05 PM IST

लखनऊ, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत के संबंध में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लखनऊ में दो दिन पहले कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी, जिसके संबंध में पुलिस ने यह नोटिस जारी किया।

राय ने संपर्क किए जाने पर शुक्रवार दोपहर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें अब तक ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “उन्हें (अजय राय) भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के प्रावधानों के तहत जल्द से जल्द जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।”

कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28) की मौत हो गई थी।

युवा कांग्रेस के सचिव रहे प्रभात मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे और कंप्यूटर पाठ्यक्रम की पढ़ाई के दौरान लखनऊ में अपने चाचा के साथ रह रहे थे।

प्रभात का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया और जब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय वहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई।

राय ने दावा किया कि प्रभात की मौत ‘पुलिस की बर्बरता’ के कारण हुई जबकि पुलिस ने कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था।

त्यागी ने पहले बताया था, “प्रभात पांडे को कांग्रेस कार्यालय से बेहोशी की हालत में हजरतगंज के नगर अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।”

उन्होंने बताया, “चिकित्सकों के मुताबिक, पांडे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।”

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र