उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपहरण के फर्जी मामले का भंडाफोड़ किया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपहरण के फर्जी मामले का भंडाफोड़ किया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपहरण के फर्जी मामले का भंडाफोड़ किया
Modified Date: April 21, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: April 21, 2025 10:29 pm IST

मथुरा, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने सोमवार को अपहरण के एक फर्जी मामले का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसमें 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया, ‘पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शिकायतकर्ता पिता और उसके बेटे ने उधार की रकम लौटाने से बचने के लिए अपहरण का मामला गढ़ा था।’

उन्होंने कहा कि वादी और उसके बेटे को रविवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के पिथेर गांव निवासी गुड़ व्यापारी नवाब सिंह (46) ने शुक्रवार को मथुरा जिले के जमुनापार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे सोनू (22) का अपहरण कर लिया गया है और उससे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

पुलिस ने बताया कि जांच में यह मामला फर्जी पाया गया।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में