सुलतानपुर, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गयी और जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अखंडनगर-दोस्तपुर मार्ग रामपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। आस-पास के लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस से अखंडनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर किया गया है।
हादसे में मृत युवक की पहचान अखंडनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरधुआ बभनपुर निवासी शिवम गुप्ता (20) के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान अर्पित निषाद (18) के रूप में हुई है।
अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत