उत्तर प्रदेश: दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

उत्तर प्रदेश: दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, आठ लोग घायल

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 10:10 PM IST

आगरा, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा-बाह राजमार्ग पर किन्दरपुरा के बीच मंगलवार को रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बेहतर इलाज के लिए आगरा के ‘हायर सेंटर’ स्थानांतरित किया गया।

बाह थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि दोनों बसों की टक्कर में नौ लोग घायल हुए, जिनमें एक की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि सात लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान महावीर प्रसाद (65) के रूप में हुई, जो गढ़ी बसौनी थानाक्षेत्र के बासौनी का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हालांकि अभी तक दुर्घटना से संबंधित शिकायत नहीं मिली है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र