उप्र : व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या की, बाद में उसका शव भी मिला

उप्र : व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या की, बाद में उसका शव भी मिला

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 07:14 PM IST

वाराणसी, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने वाले व्यक्ति का शव मंगलवार को रोहनिया थाने के सदरपुर गांव में मिला।

पुलिस ने बताया कि भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) तथा बेटी गौरांगी (16) की सोमवार देर रात कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

रोहनिया के अपर पुलिस आयुक्त संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि भैदैनी में एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिलने के बाद हत्या के आरोपी पति की लाश मंगलवार शाम रोहनिया थाने के सदरपुर गांव से बरामद की गई।

शर्मा के मुताबिक, शराब कारोबारी राजेंद्र की मौत गोली लगने से हुई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की या किसी और ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा था कि पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद गुप्ता घटनास्थल से फरार हो गया था। उसने बताया था कि गुप्ता के मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर वारदात की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंदसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाने को सूचना मिली कि एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है तथा मृतका का पति राजेंद्र फरार है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र की मां से पूछताछ की।

बंदसवाल के अनुसार, राजेंद्र की मां ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसके बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़ा होता था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि राजेंद्र ने ही चारों हत्या की है और वह वारदात के बाद से फरार है।

बंदसवाल के मुताबिक, राजेंद्र 1997 से हत्या के एक मुकदमे का सामना कर रहा था और वह जमानत पर जेल से बाहर था।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल