उप्र : गाली का विरोध करने पर पति ने पत्नी का सिर मूंड दिया

उप्र : गाली का विरोध करने पर पति ने पत्नी का सिर मूंड दिया

उप्र : गाली का विरोध करने पर पति ने पत्नी का सिर मूंड दिया
Modified Date: April 29, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: April 29, 2025 12:48 pm IST

भदोही (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने गाली गलौज का विरोध करने पर अपनी पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 29 वर्षीय बबीता ने रविवार को औराई थाना में अपने पति राम सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि औराई थाना के बड़ा सीयुर गाँव का निवासी राम सागर गत 24 अप्रैल की रात एक बजे किसी बात को लेकर पत्नी बबीता को गाली देने लगा जिसका विरोध करने पर राम सागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और फिर उसने किसी धारदार चीज़ से बबीता का सिर मूंड दिया।

राय ने बताया कि घटना के दूसरे दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी को फोन कर आपबीती बताई। उनके अनुसार, रात को उसकी माँ अपनी बेटी के ससुराल से उसके सिर को कपड़े से ढककर उसे मायके ले आई।

उन्होंने बताया कि मां-बेटी रविवार की रात औराई थाना पहुंचीं और तहरीर देकर राम सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस राम सागर के घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में