उत्तर प्रदेश: व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीटकर छोटे भाई की हत्या की |

उत्तर प्रदेश: व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीटकर छोटे भाई की हत्या की

उत्तर प्रदेश: व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीटकर छोटे भाई की हत्या की

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 05:14 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 5:14 pm IST

बांदा, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव में रविवार सुबह किसी बात को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अपने ही छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि कोर्रा कनक डरियार गांव में रविवार सुबह खाली पड़ी जमीन में बकरी और मवेशी बांधने को लेकर रजोन (43) और उसके छोटे भाई रामप्रसाद (28) के बीच विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि रजोन ने अपने छोटे भाई रामप्रसाद के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि हमले में रामप्रसाद की मौत हो गई और आरोपी रजोन मौके से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में रजोन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)