उप्र : मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल

उप्र : मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 12:10 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 12:10 PM IST

इटावा, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा में इटावा—कन्नौज राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा उसकी सास जख्मी हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के भरथना क्षेत्र के इटावा—कन्नौज राजमार्ग पर बंधारा गांव के पास बुधवार की देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार 30 वर्षीय अवधेश कुमार की मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी अवधेश की सास मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अवधेश अपनी सास मीरा देवी को अपने घर से हथनौली गांव स्थित अपनी ससुराल पहुंचाने जा रहा था। अवधेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम

मनीषा

मनीषा