उत्तर प्रदेश: दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश: दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 10:38 PM IST

पीलीभीत, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार को बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।

बीसलपुर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना थानाक्षेत्र के चठिया गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि साजिद हुसैन (25) नाम का युवक अपने ट्रक में बजरी लेकर बीसलपुर से निगोही जा रहा था

अधिकारी ने बताया कि जब साजिद बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से उसके ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में साजिद की मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक की पहचान मुरादाबाद के पाकवाड़ा क्षेत्र के निवासी रेहान के रूप में हुई है।

शुक्ला ने बताया कि आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर एक टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटवाया।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र