कौशांबी, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में एक युवक के तमंचा लोड करने के दौरान उससे अचानक गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लालापुर गांव निवासी अमर सिंह यादव की बेटी की बृहस्पतिवार रात बारात आई थी, जिसमें प्रयागराज के कुछ युवक शामिल थे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक युवक तमंचा लोड कर रहा था, तभी उससे अचानक गोली चल गई और यह बगल में खड़े उसके साथी सुनील (22) को लग गई।
सिंह के अनुसार, सुनील को गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सिराज अहमद और अनिल दुबे सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल