अमेठी (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी में शुक्रवार को जंगली जानवर के हमले में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयराम प्रजापति (55) भैंस चराने खेत में गये थे। जहां पर प्राथमिक विद्यालय-प्रथम अनुभाग के पीछे स्थित तलिया बाग के पास उन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये ।
जयराम के चिल्लाने के बाद सीवान व आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर जब तक पहुंचते तब तक जंगली जानवर जयराम प्रजापति को लहूलुहान कर भाग निकला था। परिजन घायल अवस्था में जयराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि हमले की सूचना पर पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमेठी रणवीर मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गयी पर जानवर के पैरों के निशान न मिलने से कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
UP Hindi News: सिरफिरे आशिक ने बीच रोड पर युवती…
3 hours agoगोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और…
6 hours ago