उप्र: खेत में कीटनाशक का छिड़काव घर पहुंचे युवक की खाना खाने के बाद मौत

उप्र: खेत में कीटनाशक का छिड़काव घर पहुंचे युवक की खाना खाने के बाद मौत

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 01:38 PM IST

मथुरा, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के बाद घर पहुंच कर बिना हाथ धोए खाना खाने के बाद युवक की कथित रूप से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रंजना सचान ने बताया कि महावन कस्बे का रहने वाला कन्हैया (27) शनिवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद घर पहुंचते ही खाना खाने बैठ गया और बिना हाथ धोए खाना खाने लगा।

उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद उसे नींद आने लगी और घरवाले कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी हालत बिगड़ने लगी।

अधिकारी ने बताया कि परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू करने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र