उप्र : रेलवे लाइन के किनारे खड़े युवक की मालगाड़ी की टक्कर से मौत

उप्र : रेलवे लाइन के किनारे खड़े युवक की मालगाड़ी की टक्कर से मौत

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 11:30 AM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 11:30 AM IST

अमेठी (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के बनौली गांव में बीती रात रेलवे लाइन के बिल्कुल किनारे खड़े युवक की मालगाड़ी की टक्कर लगने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बनौली गांव के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का रहने वाला सूरज (35 वर्ष) अपने घर के पीछे रेलवे लाइन के बिल्कुल किनारे खड़ा होकर बीड़ी पी रहा था। इसी बीच वह वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई

मुसाफिरखाना थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा