मुजफ्फरनगर, 19 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में 26 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि भोपा क्षेत्र निवासी मोना नामक युवक का बुधवार की रात बुद्धन नाम के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। इसी दौरान सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार किये जाने से मोना की मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने आरोपी बुद्धन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी बुद्धन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल की गई लोहे की छड़ बरामद कर ली गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : इटावा सफारी पार्क में इलाज के दौरान 14…
2 hours ago