उत्तर प्रदेश: बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के चार हजार से ज्यादा वीडियो बेचने का आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश: बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के चार हजार से ज्यादा वीडियो बेचने का आरोपी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:26 PM IST

गोरखपुर, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 17 वर्षीय एक लड़के को बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के 4,000 से अधिक वीडियो ऑनलाइन बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ‘टेलीग्राम’ पर एक आपूर्तिकर्ता से ये वीडियो हासिल किए थे और वह 30 प्रतिशत कमीशन पर बेचता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर में साइबर पुलिस को एक स्वयंसेवी संगठन से बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के कारोबार के बारे में सूचना मिली थी। मामले की जांच के दौरान सोशल मीडिया पर 17 वर्षीय एक नाबालिग की गतिविधियों का पता लगाया गया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने स्वीकार किया कि वह अश्लील वीडियो वितरित करने के लिए ‘टेलीग्राम’ तथा एक अन्य मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करता था।

ग्रोवर ने बताया, “आरोपी नाबालिग, ग्राहकों से प्रति वीडियो तीन हजार रुपये तक वसूलता था जबकि कुछ वीडियो की कीमत 20 हजार रुपये तक होती थी। भुगतान प्राप्त करने के बाद वह लड़का अधिकांश धनराशि राज नाम के वीडियो आपूर्तिकर्ता को भेज देता था।”

उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर साइबर पुलिस जांच में जुटी है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र