बलिया, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़की के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत में बताया गया कि उभांव थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की को गत पांच सितंबर को उसी गांव के रहने वाले आकाश गोंड (21) ने अपने भाई सचिन के सहयोग से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और गुजरात के सूरत ले गया।
सूत्रों ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर आकाश और सचिन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने लड़की को रविवार को बलिया के ही उभांव क्षेत्र में एक स्थान से मुक्त करा लिया।
सूत्रों ने बताया कि नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया कि आकाश उसे अगवा कर गुजरात ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
सूत्रों के मुताबिक, बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म के आरोप और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा जोड़ी गई है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आकाश को मंगलवार को थानाक्षेत्र के पड़सरा मोड़ से गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र