भदोही, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक सरकारी स्कूल में 13 वर्षीय छात्रा पर हमला करने और स्कूल की प्रधानाचार्य को धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सुरियावां थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बीरमपुर स्थित स्कूल में बुधवार दोपहर भोजनावकाश के समय आठवीं कक्षा की छात्रा स्कूल के गेट के पास नाश्ता कर रही थी कि तभी राजू सरोज (28) नाम के व्यक्ति ने उससे उसका नाम और अन्य बातें पूछने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि लड़की जब प्रधानाचार्य से शिकायत करने गई, तो आरोपी ने उसका पीछा किया और उससे मारपीट की।
गुप्ता ने बताया कि ऐसा आरोप है कि जब प्रधानाचार्य तारा उपाध्याय ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उसे धमकाया हालांकि अन्य स्टाफकर्मियों और विद्यार्थियों के इकट्ठा होने पर वह मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम पवनेश जितेंद्र
जितेंद्र