उत्तर प्रदेश: दलित युवती से दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: दलित युवती से दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 09:41 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 11:10 PM IST

गोंडा (उप्र), 19 जून (भाषा) गोंडा जिले में पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक दलित महिला का धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की निवासी दलित महिला (25) ने मंगलवार को संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी ताज मोहम्मद ने धर्म परिवर्तन करा शादी का झांसा देकर एक साल तक कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि ताज मोहम्मद को आज बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी