उप्र महर्षि वाल्मीकि जयंती

उप्र महर्षि वाल्मीकि जयंती

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 03:09 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 03:09 PM IST

लखनऊ, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी ।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! प्रभु श्री राम के आदर्शों एवं उनके पावन चरित्र से वाल्मीकि जी ने मानव सभ्यता का साक्षात्कार कराया था। उनके द्वारा रचित महाग्रंथ ‘रामायण’ धर्म एवं सत्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।’’

समाजवादी पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।”

पार्टी ने यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया मंच पर साझा की ।

इस मौके पर मायावती ने भी लिखा, ”महर्षि वाल्मीकि जयंती की आज सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें और आगे बढ़ें, यही उम्मीद।”

महर्षि वाल्मीकि महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं।

भाषा जफर नरेश रंजन

रंजन