उत्तर प्रदेश बच्ची की मौत की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश बच्ची की मौत की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 12:50 AM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 12:50 AM IST

मथुरा (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) मथुरा के राजकीय बाल एवं शिशु गृह में बुधवार को पांच माह की एक बच्ची की मौत के बाद जिलाधिकारी ने नियमानुसार मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश किए हैं। प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंगलवार की रात को राजकीय बाल एवं शिशु गृह में पांच माह की बच्ची अर्चना की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि राजकीय बाल गृह के कर्मचारी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि आगरा ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी