उत्तर प्रदेश: जगदगुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को मूर्ख करार दिया

उत्तर प्रदेश: जगदगुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को मूर्ख करार दिया

उत्तर प्रदेश: जगदगुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को मूर्ख करार दिया
Modified Date: April 12, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: April 12, 2025 10:43 pm IST

मथुरा, 12 अप्रैल (भाषा) प्रसिद्ध रामकथावाचक और तुलसी पीठाधीश्वर जगदृगुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने वालों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्हें मूर्ख करार दिया।

रामभद्राचार्य ने यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर भी नाराजगी जताई।

यहां वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम कुंज में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए रामभद्राचार्य ने पत्रकारों के इस सवाल पर कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद भी इसका विरोध किया जा रहा है पर कहा कि वे(प्रदर्शनकारी) मूर्ख हैं।

 ⁠

पिछले सप्ताह संसद द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम मंगलवार से लागू हो गया। मुस्लिम संगठन समेत विपक्षी दल वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध जता रहे हैं।

वक्फ अधिनियम को लेकर शनिवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन हुए।

रामभद्राचार्य ने यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर कहा, “मैं दिल्ली में यमुना की सफाई न होने पर दुखी हूं। मैं तो वहां के नेताओं से बलपूर्वक कहूंगा कि वे यमुना की साफ-सफाई के काम की शुरुआत करने में जल्दी करें। अब और देरी ठीक नहीं।”

उन्होंने कहा, “यमुना निर्मल और अविरल भी होनी चाहिए।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में