उत्तर प्रदेश: इजराइल के राजदूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश: इजराइल के राजदूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 09:16 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 09:16 PM IST

लखनऊ, 15 अक्टूबर (भाषा) भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर बैठक का विवरण साझा करते हुए कहा, ‘‘भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार के साथ एक अत्यंत उपयोगी और सार्थक चर्चा हुई। यह बैठक आपसी हितों के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश के लोगों के हित के वास्ते सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए तत्पर हैं।’’

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी इजराइल के राजदूत से मुलाकात की।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी और विपणन के बेहतर उपयोग के लिए कैसे सहयोग किया जाए।

दोनों नेताओं ने कृषि क्षेत्र में इजराइल और उप्र के बीच तकनीकी साझेदारी का विस्तार करने और छोटे किसानों को इजराइल के समर्थन से स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों से जोड़ने पर चर्चा की।

शाही ने बताया, “कन्नौज और बस्ती में वर्तमान में दो उत्कृष्टता केंद्र सक्रिय हैं और एक इजराइली प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कन्नौज में दो उत्कृष्टता केंद्रों में से एक का दौरा करेगा।’’

कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्वी उप्र के कौशांबी और चंदौली में दो और उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।

इजराइली राजदूत ने कृषि मंत्री से 2025 में आयोजित होने वाली ‘एग्रीटेक’ प्रदर्शनी में प्रदेश की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

भाषा जफर आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र