उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में ‘कुंभ सम्मेलन’ कराएगी सरकार

उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में ‘कुंभ सम्मेलन’ कराएगी सरकार

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 03:48 PM IST

लखनऊ, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ‘महाकुंभ 2025’ से पहले प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ‘कुंभ सम्मेलन’ कराएगी, जिसकी शुरुआत आठ अक्टूबर से लखनऊ में होगी। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कुंभ सम्मेलन का समापन 14 दिसंबर को प्रयागराज में होगा।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “” कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ‘कुंभ अभिनंदन’ रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो जीपीओ पार्क से सिकंदराबाद मार्ग होते हुए गोमती तट तक निकाला जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुंभ समिट के सकुशल आयोजन के लिए मंडल स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी द्वारा शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसके अलावा पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखाकार और संग्रहालय निदेशालय सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर पर प्रदर्शनियां लगायेगा। उप्र राज्य द्वारा लगाई जाएंगी।

विज्ञप्ति में बताया गया कि कुंभ सम्मेलन के लिए 12,600 कलाकारों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र