लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां ध्वजारोहण किया।
इस दौरान पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
विधानभवन के सामने आयोजित समारोह में राज्यपाल ने परेड की सलामी ली।
सबसे पहले राज्यपाल को तोपो की सलामी दी गयी और उसके बाद सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने भी सलामी दी।
कार्यक्रम में हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गए और पुलिस बल व विभिन्न विभागों के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी झांकी निकाली।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई।
इस खास मौके पर विशेष कार्यक्रम के तहत पूरे शहर में 52 सेकेंड के लिए राष्ट्रगान की धुन सुनाई दी।
भाषा आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र