लखनऊ, 21 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी।
पटेल ने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है।
एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने बच्चों की शिक्षा, रुचियों और सपनों के बारे में जाना और बच्चों ने भी उन्हें अपने हाथों से बनाये हुए चित्र, पत्र और कार्ड उपहार स्वरूप भेंट किए।
राज्यपाल ने बच्चों के हुनर की सराहना की।
उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खुशी का माध्यम बनते हैं बल्कि बच्चों के साथ जुड़ाव बढ़ाने का भी एक सुंदर अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रीगण विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने राज्यपाल पटेल को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने सभी से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
7 hours ago