उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्वा लाइन मेट्रो कोरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के डीपीआर को मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्वा लाइन मेट्रो कोरिडोर के प्रस्तावित विस्तार के डीपीआर को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 01:03 AM IST

लखनऊ, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर में सेक्टर-51 (नोएडा) स्टेशन से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क वी (ग्रेटर नोएडा) तक 17.435 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित विस्तार के लिए प्रस्तुत डीपीआर को मंजूरी दे दी।

शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक इस संबंध में निर्णय लिया गया।

सरकार ने एक बयान में कहा कि मंत्रिपरिषद ने एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर में सेक्टर-51 (नोएडा) स्टेशन से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क वी (ग्रेटर नोएडा) तक 17.435 किमी लम्बाई के प्रस्तावित विस्तार के सम्बन्ध में प्रस्तुत डीपीआर को अनुमोदित कर दिया है।

इस परियोजना की लागत 2991.60 करोड़ रुपये है।

भाषा जफर राजकुमार

राजकुमार