उप्र : नेपाली युवती से छेड़छाड़ और चोट पहुंचाने के लिए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उप्र : नेपाली युवती से छेड़छाड़ और चोट पहुंचाने के लिए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 04:30 PM IST

पीलीभीत, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस ने एक नेपाली युवती से छेड़छाड़ और उसे चोट पहुंचाने के आरोप में तीन भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता की ओर से सोमवार देर शाम दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया।

पूरनपुर थाने के निरिक्षक (अपराध ) गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे शादी के लिए मजबूर किया गया और उसके ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय महिला को 13 साल पहले नेपाल से रोजगार का झांसा देकर भारत लाया गया और बाद में उसे जबरन शादी के लिए मजबूर कर धर्मांतरण करवा दिया गया।

पीड़िता ने हाल ही में हिंदू संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन के खिलाफ आयोजित एक स्थानीय बैठक में अपनी आपबीती सुनाई।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाते हुए उससे दोस्ती की और उसे रोजगार का झांसा देकर भारत ले आया। भारत में आने के बाद उसे बार-बार यौन उत्पीड़न और धमकियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र