उप्र : सामूहिक बलात्कार करने, वीडियो बनाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उप्र : सामूहिक बलात्कार करने, वीडियो बनाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बिजनौर (उप्र), 15 अगस्त (भाषा) जिले के रेहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, नौ अगस्त की रात को आरोपियों ने उसे जबरदस्ती घर से उठा लिया और सुनसान जगह पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
उसने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने बताया, ‘महिला ने कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कहा कि उसने घटना की सूचना पुलिस को तब दी, जब आरोपियों ने उसे घटना का वीडियो सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करने की धमकी देनी शुरू कर दी।’
प्राथमिकी में नामजद आरोपी विकास, विश्वास, विक्की, लवकुश और विवेक हैं, जो पीड़िता के गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सीओ ने कहा, ‘बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा

Facebook



