सोनभद्र, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के खिलाफ कथित रूप से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, डाला क्षेत्र के रहने वाले भाजपा मंडल (ब्लाक स्तरीय संगठन) उपाध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा फेसबुक पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह द्वारा चोपन थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 353(2) (जानबूझ कर किसी धर्म के बारे में ग़लत अफवाह फैलाना) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि मनीष तिवारी ने उक्त टिप्पणी का खंडन कर दिया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र